नशे के खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई : एसपी
लडभड़ोल (मंडी)। नशे की रोकथाम केवल पुलिस के प्रयासों से संभव नहीं है, बल्कि इसमें समाज की भी अहम भागीदारी होनी चाहिए। यदि पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और आम लोग पुलिस का सहयोग करें, तो नशे के खिलाफ लड़ाई को प्रभावी बनाया जा सकता है। यह बात पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने कही।वह शुक्रवार को भड़ोल में नशा निवारण विषय पर आयोजित बैठक में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिला स्वयं सहायता समूहों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने खुलकर अपनी चिंताएं जाहिर कीं और अवैध शराब बिक्री, पुलिस बल की कमी और बाजार में अव्यवस्था जैसे मुद्दों को भी उठाया। बैठक में डीएसपी पधर देवराज शर्मा, थाना प्रभारी जोगिंद्र नगर सकीनी कपूर, तहसीलदार लडभड़ोल उर्मिला सुमन, ग्राम पंचायत भड़ोल की प्रधान मीनाक्षी देवी, उपप्रधान रणजीत चौहान, कांग्रेस नेता प्रेमनाथ, संतोष कुमार, एक्स मैन लीग के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा सहित सभी ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।बैठक के दौरान ऊटपुर पंचायत के प्रधान संजय चौहान ने चिंता जताते हुए कहा कि लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही है, लेकिन इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने पुलिस से तत्काल इस पर रोक लगाने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। दुकानों के बाहर सामान रखने से परेशानी : प्रवीणएक्स मैन लीग के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने लडभड़ोल बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने की समस्या उठाई, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने अवैध शराब की बिक्री पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि क्षेत्र में पुलिस बल की कमी से कई बार अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं।चौकी में पुलिस कर्मचारियों की कमी : विवेकग्राम पंचायत सिमस के प्रधान विवेक जसवाल ने पुलिस चौकी में स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में पूरा पुलिस स्टाफ तैनात कर दिया जाता है, जिससे चौकी में कर्मचारियों की भारी कमी हो जाती है। इस वजह से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है।नशा माफिया के खिलाफ पुलिस सख्त, समाज भी निभाए अपना फर्ज जोगिंद्रनगर (मंडी)। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने जोगिंद्रनगर में पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का जीरो टॉलरेंस अभियान जारी है। जोगिंद्रनगर में पांच किलो से अधिक चरस मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों की नशे से अर्जित संपत्ति फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बैठक में थाना प्रभारी सकीनी कपूर और डीएसपी पधर देवराज ने पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी। इस दौरान नशा विरोधी अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल अशोक शर्मा, होमगार्ड जवान बिकू, कांस्टेबल शरद राणा और बंटी जम्वाल को भी लोगों ने सामूहिक तौर पर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक मंडी को आयुर्वेद अनुसंधान प्रभारी उज्जवल शर्मा ने औषधीय पौधे देकर सम्मानित किया। बैठक में आयोजक अमित शर्मा, विकास सूद, विनोद धरवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। लडभड़ोल के भड़ोल में पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य ग्रामीणों को संबोधित करती पुलिस अधीक्षक मंडी सा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 19:04 IST
नशे के खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई : एसपी #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews # #SubahSamachar