Agra: तहबाजारी लेने के बाद भी उजाड़ दी कमाई...सदर बाजार की चाट गली के दुकानदारों ने सुनाया दर्द

आगरा के सदर बाजार की प्रसिद्ध चाट गली में अतिक्रमण हटाने की बीते दिनों हुई कार्रवाई के बाद दुकानदारों में नाराजगी है। उनका कहना है कि वर्षों से तहबाजारी शुल्क जमा करने के बावजूद अचानक काउंटर हटवा देना उनकी रोजी-रोटी पर सीधा प्रहार है। सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार ने बताया कि छावनी परिषद के अधिकारियों से इस मामले में बात करने गए थे। उन्होंने कहा कि दुकानदार प्रतिदिन काउंटर के लिए तहबाजारी शुल्क जमा करते हैं, ऐसे में बिना पूर्व सूचना की गई यह कार्रवाई अनुचित है। हालांकि वर्तमान सीओ चाट गली को सौंदर्यीकरण से नया रूप देना चाह रहे हैं। यह अच्छा प्रयास है लेकिन अचानक पहुंचकर काउंटर हटवा देना गलत है। सदर की चाट गली वैश्विक स्तर पर फेमस है और इसका सौंदर्यीकरण जरूरी है। आगरा सदर व्यापारी एसोसिएशन की अध्यक्ष आशा कपूर ने बताया कि तहबाजारी का शुल्क काउंटर वालों की ओर से 220 रुपये दिया जाता है। छावनी परिषद से इस मामले में बात की है उन्होंने सभी दस्तावेज के साथ वार्ता करने की बात कही है। अगर अवैध है तो शुल्क क्यों लिया जाता था। और पूर्व में सूचित किए बिना इस तरह कार्रवाई करना गलत है। छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य राजेश गोयल ने बताया कि चाट गली के सौंदर्यीकरण और व्यवस्थित विकास को लेकर पहले से योजना तैयार की जा चुकी है। सड़क किनारे लगे अवैध काउंटर हटाकर क्षेत्र को खुला, सुरक्षित और आकर्षक बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 05:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: तहबाजारी लेने के बाद भी उजाड़ दी कमाई...सदर बाजार की चाट गली के दुकानदारों ने सुनाया दर्द #CityStates #Agra #AgraSadar #ChaatGali #Anti-encroachmentDrive #VendorProtest #TehbajariFee #CantonmentBoard #Beautification #आगरासदर #चाटगली #अतिक्रमणहटाओकार्रवाई #SubahSamachar