Sanjay Kumar Mishra: पूर्व ED चीफ संजय कुमार मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी, PM की आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल
प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व प्रमुख संजय कुमार मिश्रा को बुधवार को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) में शामिल किया गया। उत्तर प्रदेश से 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी मिश्रा को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। ईएसी-पीएम एक स्वतंत्र निकाय है जिसका कार्य प्रमुख आर्थिक मुद्दों पर प्रधानमंत्री को पूरी जानकारी प्रदान करना और सलाह देना है। 2018 में पहली बार ईडी प्रमुख के रूप में नियुक्त किए गए मिश्रा को एजेंसी का नेतृत्व करते समय केंद्र की ओर से कई बार सेवा विस्तार दिया गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनके तीसरे और अंतिम विस्तार को "अवैध" घोषित करार दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 11:01 IST
Sanjay Kumar Mishra: पूर्व ED चीफ संजय कुमार मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी, PM की आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल #IndiaNews #National #Ex-edChiefSanjayKumarMishra #Pm'sEconomicAdvisoryCouncil #EconomicAdvisoryCouncilAsSecretary #PmModi #SubahSamachar