Lalit Modi Video: कभी सुष्मिता को 'बेटर हाफ' बताने वाले ललित मोदी को फिर हुआ प्यार, रोमांटिक वीडियो साझा किया
आईपीएल के पहले चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर तहलका मचा दिया है। ललित मोदी ने पोस्ट कर बताया कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है। उन्होंने वैलेंटाइन डे 2025 के अवसर पर अपनी नई प्रेमिका रीमा बौरी के साथ एक रोमांटिक वीडियो साझा किया। ललित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में रीमा के साथ कई तस्वीरें साझा और यादें साझा की हैं। उन्होंने कैप्शन के जरिये साथ ही यह भी बताया कि दोनों की 25 साल की दोस्ती अब प्यार में बदल गई है। 61 वर्षीय ललित मोदी ने वीडियो कैप्शन में लिखा- मैं एक बार भाग्यशाली रह चुका हूं। हां, लेकिन अब मैं दूसरी बार भी भाग्यशाली हो चुका हूं। जब 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल जाती है। मुझे दूसरी बार प्यार हुआ है। आशा है कि आप सभी के साथ भी ऐसा हो। आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइंस डे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 09:59 IST
Lalit Modi Video: कभी सुष्मिता को 'बेटर हाफ' बताने वाले ललित मोदी को फिर हुआ प्यार, रोमांटिक वीडियो साझा किया #CricketNews #International #ExIplChairman #LalitModi #LalitModiSushmitaSen #LalitModiFindsLove #LalitModiRimaVideo #WatchVideo #SubahSamachar