UP: सैन्य अधिकारी ने जिस मोबाइल नंबर को कर दिया बंद, उससे हो गया धोखा...आप ने भी तो नहीं की ये गलती

आगरा के सैन्य अधिकारी के पुराने फोन नंबर को जारी कराकर एक व्यक्ति ने दुरुपयोग किया। अधिकारी के खातों में सेंध लगा ली। मामले में साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया है कि उनका पुराना मोबाइल नंबर कंपनी ने किसी और को आवंटित किया है। उपयोगकर्ता ने उनके नंबर का प्रयोग करना शुरू कर दिया। इसके बाद जीमेल, अमेजन और व्हाट्सएप चालू कर लिए। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद ऑर्डर देकर सामान मंगाना शुरू कर दिया। कैश ऑन डिलीवरी के ऑर्डर किए। लगातार मैसेज भी भेज रहा है। उनसे मिलती जुलती एक ईमेल आईडी भी बना ली है। आरोपी दिल्ली का बताया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 10:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सैन्य अधिकारी ने जिस मोबाइल नंबर को कर दिया बंद, उससे हो गया धोखा...आप ने भी तो नहीं की ये गलती #CityStates #Agra #UttarPradesh #Cybercrime #Ex-militaryOfficerHacked #OldPhoneNumberMisuse #GmailAmazonWhatsappCompromised #DelhiAccused #CyberPoliceCase #साइबरक्राइम #सैन्यअधिकारीफोनहैक #जीमेलअमेजनव्हाट्सएपदुरुपयोग #पुरानेनंबरकादुरुपयोग #SubahSamachar