Lalitpur News: तहसील अधिवक्ताओं की हड़ताल का पूर्व मंत्री ने किया समर्थन
ललितपुर। सर्किल रेट के विरोध में तहसील अधिवक्ताओं की हड़ताल का समर्थन करते हुए कांग्रेसियों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने पुरानी तहरील पहुंच कर रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा और प्रदेश सरकार व राज्यपाल से ललितपुर में बढ़ाए गए सर्किल रेट में सुधार किए जाने की मांग की है।सर्किल रेट के विरोध में तहसील अधिवक्ताओं, रजिस्ट्री लेखक, स्टांप बैंडर व मुंशियों की हड़ताल के समर्थन में शनिवार को जनपद आए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने समर्थन किया और सर्किल रेट एवं स्टांप ड्यूटी की दरों को वापस लेने की मांग करते हुए रजिस्ट्रार को एक ज्ञापन भी ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने तहसील अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि वह उनकी लड़ाई में उनके साथ हैं और वह उनकी इस मांग को राज्यपाल व मुख्यमंत्री तक भी पहुंचाएंगे। तहसील बार संघ की एक बैठक शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित की गई, जिसमें बताया कि दो जनवरी से जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी द्वारा नई रेट सूची को जारी करने के संबंध में उनके साथ ही बुंदेलखंड विकास सेना, किसान यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन अभी तक मौन साधे हुए है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि नौ जनवरी को समस्त तहसील बार संघ के अधिवक्ता, रजिस्ट्री लेखक, स्टांप बैंडर, मुंशी एवं बुंदेलखंड विकास सेना व किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ ही जिला बार एसोसिऐशन के सदस्य पुरानी तहसील में सुबह 11 बजे एकत्रित होकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और कचहरी पहुंचेंगे एवं वहां से जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे। इसके साथ ही कचहरी चौराहा पर प्रदर्शन कर बढ़ी हुई स्टांप ड्यूटी की दरों को वापस लेने की मांगे करेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बैठक में अधिवक्ता शंकर लाल रजक, संतोष कुमार, राकेश गौतम, मुन्नालाल जैन, रामकुमार सिंह निरंजन, विपिन दीक्षित, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अजय चौरसिया, गोविंद बल्लभ मिश्रा, सुनील कुमार राय, सुखदयाल, जगजीवन, निशांक रैकवार, तिलक सिंह, विनोद श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:43 IST
Lalitpur News: तहसील अधिवक्ताओं की हड़ताल का पूर्व मंत्री ने किया समर्थन #TahseelAdivaktaAgainExMinisterSuportStrike #SubahSamachar