Cancer: RCB के लिए खेल चुके इस क्रिकेटर ने कैंसर को हराया, बोले- फेफड़ों में फैल गया था, पर अब वापसी को तैयार

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके निक मैडिन्सन ने खुलासा किया है कि इस साल की शुरुआत में वृषण (टेस्टिकुलर) कैंसर का पता चलने के बाद उन्होंने कीमोथेरेपी करवाई थी, लेकिन अब वे अपना करियर फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट और छह वनडे मैच खेलने वाले इस 33 साल के खिलाड़ी ने बताया कि उन्हें इस साल मार्च में न्यू साउथ वेल्स टीम से बाहर होना पड़ा था। उन्हें इसके बाद इस चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 16:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cancer: RCB के लिए खेल चुके इस क्रिकेटर ने कैंसर को हराया, बोले- फेफड़ों में फैल गया था, पर अब वापसी को तैयार #CricketNews #International #NicMaddinson #Rcb #RoyalChallengersBangalore #AustralianCricketer #CancerSurvivor #LungCancer #NicMaddinsonRecovery #CricketComeback #SubahSamachar