Jalandhar News: पूर्व सैनिकों, अग्निवीर को अगले साल कनाडा में मिलेगी पीआर

-नई एक्सप्रेस एंट्री श्रेणियां बनाने जा रही है कनाडा की संघीय सरकार---सुरिंदर पालजालंधर।कनाडा की संघीय सरकार वरिष्ठ प्रबंधकों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और पूर्व सैनिकों के लिए नई एक्सप्रेस एंट्री श्रेणियां बनाने जा रही है। इससे इन क्षेत्रों में कार्यरत विदेशी नागरिकों के लिए कनाडा में स्थायी निवास (पीआर) प्राप्त करना आसान हो जाएगा। कनाडा के आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता विभाग (आईआरसीसी) ने कनाडा सरकार की वेबसाइट पर प्रकाशित अपनी सार्वजनिक परामर्श पोस्ट में इन तीन श्रेणियों को सूचीबद्ध किया है। संभावित नई श्रेणियों को 2026 में एक्सप्रेस एंट्री में शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। एक्सप्रेस एंट्री संघीय सरकार की आवेदन प्रबंधन प्रणाली है जिसका उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि किन विदेशी नागरिकों को स्थायी निवास के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा। आईआरसीसी कुछ शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के चयन को प्राथमिकता देने जा रहा है। कनाडा के सांसद सुख धालीवाल का कहना है कि वैज्ञानिक अनुसंधान नवाचार और उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं। आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित कर सकते हैं। आईआरसीसी सहयोगी देशों से अत्यधिक कुशल सैन्य भर्तियों के चयन को प्राथमिकता देकर कनाडाई सशस्त्र बलों का समर्थन करने पर भी विचार कर रहा है।सीधा एंट्री का फायदा मिलेगा2025 में कनाडा के इमिग्रेशन विभाग ने अपनी एक्सप्रेस एंट्री श्रेणियों में फ्रेंच भाषा प्रवीणता, स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक सेवाएं, कृषि और कृषि-खाद्य व्यवसाय को शामिल किया है लेकिन अगले साल इसमें पूर्व सैनिक भी जुड़ जाएंगे। कनाडा पीआर के विशेषज्ञ सुकांत का कहना है कि पंजाब के युवा ज्यादा जोशीले होते हैं और अब अग्निवीर की भर्ती चल रही है। इन्हें कनाडा में सीधा एंट्री का फायदा मिल सकता है, क्योंकि इनके पास कुशल ट्रेनिंग होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: पूर्व सैनिकों, अग्निवीर को अगले साल कनाडा में मिलेगी पीआर #Ex-servicemen #AgniveersWillGetPRInCanadaNextYear #SubahSamachar