Bhadohi News: मालगाड़ी से शराब तस्करी रोकेंगे पूर्व सैनिक, डीएफसीसी की होगी सुरक्षा
पीडीडीयू नगर। पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसीसी) की सुरक्षा को लेकर नगर के मानस नगर स्थित कार्यालय में डीएफसीसी के सुरक्षा कर्मी और आरपीएफ की समन्वय बैठक हुई। इसमें दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और डाला छठ जैसे त्योहारी सीजन और बिहार में चुनाव के दौरान मालगाड़ियों से शराब की तस्करी रोकने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान डीएफसीसी की सुरक्षा में पूर्व सैनिकों की तैनाती पर चर्चा की गई। कहा कि पूर्व सैनिक मालगाड़ी से शराब तस्करी रोकेंगे। वहीं डीएफसीसी की सुरक्षा भी मुकम्मल होगी। बैठक में डीएफसीसी में महाप्रबंधक सुरक्षा आशीष मिश्र ने पीडीडीयू मंडल के आरपीएफ के स्थानीय निरीक्षक, डीएफसीसी के सुरक्षा अधिकारियों के साथ साथ डीएफसी सुरक्षा में सोननगर से ऊंचडीह के बीच तैनात पूर्व सैनिकों को त्योहारी सीजन में सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने को कहा। बैठक के दौरान रेल और डीएफसी की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करने के लिए डीएफसीसी और आरपीएफ के बीच समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया। कहा कि बिहार चुनाव और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शराब तस्करों की गतिविधि पर विशेष निगरानी रखते हुए उनके मंसूबे पर कड़ा प्रहार करना है। बैठक में आरपीएफ डीडीयू के निरीक्षक पीके रावत, मानसनगर के निरीक्षक शाहिद खान, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक प्रभारी अर्जुन यादव, मंडल निरीक्षक अरुण राम, निरीक्षक बीके तिवारी, विशेष आसूचना के निरीक्षक प्रभारी संदीप कुमार, निरीक्षक ब्रजेश कुमार, डीएफसी पीडीडीयू के वरिष्ठ निरीक्षक सुरक्षा वीके सिंह, मिर्जापुर के निरीक्षक सुरक्षा अखिलेश तिवारी के साथ ही डीएफसी सुरक्षा में तैनात पूर्व सैनिक शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:22 IST
Bhadohi News: मालगाड़ी से शराब तस्करी रोकेंगे पूर्व सैनिक, डीएफसीसी की होगी सुरक्षा #Ex-servicemenToStopLiquorSmugglingThroughGoodsTrains #DFCCToBeProtected #PdduNagar #ManasNagar #Bihar #Sonenagar #Unchdih #Mirzapur #DedicatedFreightCorridor #RailwaySecurity #SmugglingPrevention #LiquorSmuggling #Rpf #Ex-servicemenDeployment #FestivalSeasonSecurity #LawEnforcementCoordination #ElectionSecurity #PublicSafety #SubahSamachar