Azamgarh News: नहीं मिला मूल्यांकन का पारिश्रमिक भुगतान तो बोर्ड परीक्षा का होगा बहिष्कार

आजमगढ़। बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करने के बाद शिक्षक पारिश्रमिक भुगतान के लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते शिक्षकों का 2022 का पारिश्रमिक भुगतान बकाया है। वहीं पिछले 18 माह से शिक्षकों के खाते में नहीं भेजा गया। इससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है। शिक्षक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं होगी तो बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने डीआईओएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन के पारिश्रमिक का पैसा लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक शिक्षकों के खाते में नहीं आया। एनपीएस कटौती जो शिक्षकों के खाते से निरंतर कटती जा रही है, वह भी उनके खाते में नहीं जा रही है। जबकि लगभग दो माह पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी एवं जिला अध्यक्ष बृजेश राय तथा जिला विद्यालय निरीक्षक की मौजूदगी में डीआईओएस ने दो सप्ताह में खाते में भेजने का आश्वास दिया था। लेकिन आज तक नहीं पहुंची। शिक्षकों ने मांग किया कि मूल्यांकन केंद्र शहर के अंदर ही बनाया जाए, जिससे शिक्षकों को आवागमन में सुविधा मिले। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को एसकेपी इंटर कालेज में हुई। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि 2022 के मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान यदि 26 जनवरी 2023 तक शिक्षकों के खाते में नहीं हुआ तो शिक्षक, कर्मचारी संगठन पदाधिकारी बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही एनपीएस कटौती की राशि खाते में भेजने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता उप्र. प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार राय व संचालन जिला मंत्री लवकुमार राय ने किया। इस अवसर पर जयप्रकाश राय, अनिल राय, राकेश यादव, हरिशचंद्र राय, आशीष सिंह, हिमांशु राय, जितेंद्र पांडेय व शिवनारायन राय सहित आदि उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: नहीं मिला मूल्यांकन का पारिश्रमिक भुगतान तो बोर्ड परीक्षा का होगा बहिष्कार #ExamBoycottWarning #SubahSamachar