परीक्षा परिणाम : बीपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा सारिका ने दूसरा स्थान हासिल किया

सोनीपत। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की ओर से आयोजित बीपीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें टीकाराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्राचार्य गीता ने बताया कि बीपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा सारिका ने विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया। मुस्कान ने चौथा, प्रियंका ने छठा, शिखा ने सातवां, कल्याणी कुमारी ने आठवां, मीनाक्षी ने नौवां और तमन्ना ने दसवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। टीकाराम एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया ने भी मेधावी छात्राओं को बधाई दी। इस दौरान डॉ. सुमन मान, डॉ. अल्का दहिया, सविता व ज्योति दहिया भी मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 03:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




परीक्षा परिणाम : बीपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा सारिका ने दूसरा स्थान हासिल किया #ExamResult:Sarika #AFirstYearB.P.EdStudent #SecuredSecondPosition. #SubahSamachar