Bareilly News: बरेली कॉलेज में कक्ष निरीक्षकों की देरी से डगमगाई परीक्षा व्यवस्था, 42 शिक्षकों को नोटिस जारी

बरेली कॉलेज में सोमवार की प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक स्नातक के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में अव्यवस्था देखने को मिली। जहां परीक्षा के निर्धारित समय साढ़े आठ बजे पहुंचने के बजाए कक्ष निरीक्षक नौ बजे पहुंचे। पहली पाली में 68 कमरों में आयोजित परीक्षा में 121 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई, लेकिन समय पर केवल 68 कक्ष निरीक्षक ही पहुंचे, जबकि 53 कक्ष निरीक्षक आधा घंटे देरी से पहुंचे, तब तक कक्षाओं में छात्राओं का प्रवेश हो चुका था। कॉपियां पहुंचने से पहले ही प्रश्नपत्र कक्षाओं में पहुंचे, इससे छात्रों को अनुक्रमांक के अनुसार बैठाने की व्यवस्था भी ध्वस्त दिखाई दी। प्रॉक्टोरियल टीम के सदस्य कॉपियों के बंडल लेकर कक्षाओं में पहुंचे, जिसके बाद छात्रों को अनुक्रमांक के अनुसार बैठाया गया। अव्यवस्थाओं के कारण परीक्षा 15 मिनट देरी से शुरू हुई। इसके बाद जब परीक्षा 11.15 बजे छूटी तो एलएलबी व अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 15 मिनट की देरी से शुरू हुई। एक दिन पहले मिली एनआर, इसलिए हुई अव्यवस्था बरेली कॉलेज में एक दिन पहले एनआर (न्यूमेरिक रूल लिस्ट) से छात्र संख्या का पता चला, इससे रविवार शाम को शिक्षकों को ड्यूटी का पता चला, इससे कई शिक्षक समय पर सोमवार को प्रथम पाली में नहीं पहुंच सके। प्रथम पाली की परीक्षा में सुबह 8.30 बजे से प्रवेश शुरू हो जाते हैं। सोमवार को भी 2621 विद्यार्थियों की परीक्षा प्रथम पाली में रही, लेकिन चेकिंग के लिए गिने-चुने शिक्षक ही रहे, जबकि सुबह की पाली में 15 शिक्षकों की ड्यूटी केवल प्रवेश चेकिंग के लिए ही लगाई गई है। वहीं दूसरी पाली में 2612 और तीसरी पाली में 334 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बरेली कॉलेज में कक्ष निरीक्षकों की देरी से डगमगाई परीक्षा व्यवस्था, 42 शिक्षकों को नोटिस जारी #CityStates #Bareilly #Examination #BareillyCollege #Teachers #Students #SubahSamachar