Rishikesh News: श्रीदेव सुमन विवि में विषम सेमेस्टरों की परीक्षाएं शुरू

- 55 हजार परीक्षार्थी हो रहे शामिलसंवाद न्यूज एजेंसीऋषिकेश। श्रीदेव सुमन विवि की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा में करीब 55 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के पहले दिन कुलपति प्रो. एनके जोशी ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की सत्र 2025 स्नातक एनईपी प्रथम सेमेस्टर (बैक), तृतीय सेमेस्टर (मुख्य/बैक) तथा पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष वार्षिक पद्धति, बीए, बीएससी, बीकॉम पंचम सेमेस्टर (नॉन-एनईपी) तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (बैक) एवं तृतीय सेमेस्टर (मुख्य/बैक) की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हुईं। पहले दिन स्नातक स्तर पर राजनीति विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, माइक्रोबायोलॉजी, गृह विज्ञान और स्नातकोत्तर स्तर पर अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र और संगीत विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं। इस दौरान कुलपति प्रो. जोशी ने निर्देश दिए कि नकल रहित और पूर्णतः पारदर्शी परीक्षा वातावरण बनाए रखा जाए। प्रो. जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पूर्व की भांति इस वर्ष भी सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखा है। निजी स्ववित्त पोषित संस्थानों के परीक्षा केंद्रों में स्थापित किए गए सीसीटीवी का नियंत्रण विश्वविद्यालय ने अपने पास रखा है, जिससे परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी भी विश्वविद्यालय मुख्यालय से की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: श्रीदेव सुमन विवि में विषम सेमेस्टरों की परीक्षाएं शुरू #ExaminationsForOddSemestersHaveStartedAtShriDevSumanUniversity. #SubahSamachar