कबीरधाम: आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो दिन के भीतर 300 किलो महुआ लाहन जब्त

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बीते दो दिन के भीतर आबकारी विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इन दो दिन के भीतर 300 किलो महुआ लाहन जब्त किया है, जिसका उपयोग कच्ची शराब बनाने के लिए किया जाता है। हालांकि, इन सभी मामले के आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए है। आबकारी उप निरीक्षक गीता साहू ने बताया कि बीती रात शुक्रवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सरोधा में नाला किनारे कुछ लोग हाथ भट्टी में महुआ शराब बना रहे है। उक्त स्थल पर छापेमारी करने पर दो नग चढ़ी हाथ भट्टी से महुआ शराब बनाया जा रहा था। आबकारी टीम को देखकर नाला में अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। उक्त दोनों भट्ठी से कुल 28 बल्क लीटर महुआ शराब, 9 नग प्लास्टिक डिब्बे में भरा कुल 140 किग्रा महुआ लाहन बरामद किया गया है। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है। दूसरे मामले के संबंध में वृत्त पंडरिया प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी ने बताया कि ग्राम दलपी में सूचना प्राप्त हुई कि दलपी से बूचीपारा मार्ग पर स्थित क्रेशर माइंस तालाब के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध कच्ची हाथभट्टी महुआ शराब का निर्माण व विक्रय किया जा रहा है। मौके पर दबिश देने पर संदिग्ध व्यक्ति भाग गए। तलाशी लेने पर प्लास्टिक जरीकेन और डिब्बों में 30 बल्क लीटर कच्ची हाथभट्टी महुआ शराब, 160 किलो कच्ची महुआ लाहन व शराब निर्माण में प्रयुक्त पात्र बरामद किया गया। शराब को जब्त किया गया। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 09:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कबीरधाम: आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो दिन के भीतर 300 किलो महुआ लाहन जब्त #CityStates #Kabirdham #KabirdhamChhattisgarh #KabirdhamNewsToday #KabirdhamHindiNews #SubahSamachar