Baghpat News: आबकारी विभाग की टीम का शराब ठेकों पर छापा
खेकड़ा। शनिवार शाम करीब छह बजे एसडीएम अपूर्वा यादव आबकारी विभाग की टीम के साथ खेकड़ा में शराब के ठेकों पर छापा मारा। उन्होंने पाठशाला बस स्टैंड ,तांगा स्टैंड और रेलवे रोड स्थित अंग्रेजी और देसी शराब के सरकारी ठेकों पर छापा मारा। ठेकों पर रिकॉर्ड और स्टॉक चेक किया। सेल्समैनों को निर्धारित दाम से अधिक रुपये वसूलकर शराब ना बेचने के कड़े निर्देश दिए। नगर में रेलवे रोड स्थित शराब ठेके में बिजली की लटकी तार देखकर एसडीएम से नाराजगी जता सेल्समैन को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने नगर में जैन कॉलेज रोड स्थित पेयजल टंकी परिसर में पहुंचकर बनाए रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 23:45 IST
Baghpat News: आबकारी विभाग की टीम का शराब ठेकों पर छापा #ExciseDepartmentTeamRaidedLiquorContracts #SubahSamachar