MP News: छतरपुर में बनेगा बुंदेलखंड का पहला श्रीकृष्ण धाम, मुख्यमंत्री शनिवार को करेंगे शिलान्यास
बुंदेलखंड के पहले श्रीकृष्ण धाम का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शिलान्यास करेंगे। छतरपुर में पूरी भव्यता और गरिमा के साथ मनाए जा रहे श्रीकृष्ण महोत्सव के तहत यह आयोजन हो रहा है। श्रीकृष्ण धाम दो करोड़ रुपये की ज्यादा लागत से नौगांव रोड पर बनाया जा रहा है। छतरपुर की विधायक और भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमान से दोपहर 12 बजे छतरपुर आएंगे। वे सीधे मेला ग्राउंड पहुंचेगें। इस अवसर पर नौगांव रोड पर दो करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले श्रीकृष्ण धाम के बारे में एलईडी के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी। श्रीकृष्ण धाम में भगवान श्रीकृष्ण का विग्रह होगा तथा बचपन से लेकर रासलीला तक का चित्रण किया जाएगा। ये भी पढ़ें-एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर से चली पहली मालगाड़ी, कोयले से लोड 58 बोगियों ने भरी 70 की रफ्तार बेटी विवाह वाटिका बनेगी विधायक ललिता यादव ने बताया कि श्रीकृष्ण धाम में गरीब बेटियों के विवाह के लिए बेटी विवाह वाटिका बनाई जाएगी तथा बारातियों को ठहरने के लिए कमरों का भी निर्माण होगा। यहां सुंदर और आकर्षक पार्क एवं ध्यान केंद्र भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री यादव यहीं पर श्रीकृष्ण धाम का भूमि-पूजन करेंगे। इस अवसर पर वृंदावन के कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य और रासलीला की मनोहारी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। बनारस के कलाकार शंखनाद करेंगे, जबकि हरिद्वार के पंडितों द्वारा गंगा आरती की प्रस्तुति की जाएगी। समारोह में मुंबई की भजन गायिका द्वारा राधा कृष्णों के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। श्रीकृष्ण धाम की थ्री डी तस्वीरें जारी की गई हैं, जिसमें उसकी भव्यता नजर आ रही है। ये भी पढ़ें-दगाबाज दोस्त:हत्यारे के टारगेट पर तीन महीने से था किसान, पहले बढ़ाई दोस्ती फिर पैसों के लिए घोंट दिया गला शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम मेला ग्राउंड से ही भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो छत्रसाल चौक, महल, चौक बाजार, हटवारा होकर बस स्टैंड पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा। शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण और राधा सहित विभिन्न अवतारों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अनेक अतिथि शोभायात्रा में सहभागिता करेंगे। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह मटकी फोड़ के आयोजन होगे। छतरपुर में कुछ ऐसा बनेगाबुंदेलखंड का पहला श्रीकृष्ण धाम छतरपुर में कुछ ऐसा बनेगाबुंदेलखंड का पहला श्रीकृष्ण धाम छतरपुर में कुछ ऐसा बनेगाबुंदेलखंड का पहला श्रीकृष्ण धाम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 17:40 IST
MP News: छतरपुर में बनेगा बुंदेलखंड का पहला श्रीकृष्ण धाम, मुख्यमंत्री शनिवार को करेंगे शिलान्यास #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #SubahSamachar