साक्षात्कार: 'कामयाबी के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता जरूरी'; श्रीधर वेम्बु ने तेनकासी को बनाया तकनीक की नई काशी
काशीअपनी सांस्कृतिक समृद्धि से मुग्ध कर देने वाली देश की आध्यात्मिक राजधानी, जहां ज्ञान, आस्था एवं परंपरा का अनूठा संगम सभी को सहज आकर्षित करता है। ऐसी ही एक और नगरी है, तमिलनाडु की तेनकासी यानी दक्षिण की काशी। पश्चिमी घाट की तलहटी में बसे तेनकासी की परंपरागत पहचान विश्वनाथर मंदिर तो है ही, अब यहां उद्यमिता, सॉफ्टवेयर एवं नवाचार का संगम है। गंगा की तरह, यहां भी चित्तार नदी है। लेकिन, इसकी नई पहचान तकनीक की नदी है। यह संभव हुआ, भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी जोहो कॉरपोरेशन से, जिसे संस्थापक डॉ. श्रीधर वेम्बु ने आकार दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 07:07 IST
साक्षात्कार: 'कामयाबी के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता जरूरी'; श्रीधर वेम्बु ने तेनकासी को बनाया तकनीक की नई काशी #IndiaNews #National #SubahSamachar