Exclusive: प्लेसमेंट का गिरा ग्राफ, पॉलीटेक्निक कॉलेज में छात्रों का पढ़ाई से हो रहा मोहभंग

पॉलीटेक्निक छात्रों के प्लेसमेंट बढ़ाने के दावे हवा हवाई साबित होते नजर आ रहे हैं। छात्रों के प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास, साक्षात्कार और समूह परिचर्चा के कार्यक्रमों के बावजूद प्लेसमेंट का ग्राफ और गिर गया है। जिस कारण खाली पड़ी सीटों को भरने में कॉलेज संचालकों व शिक्षकों के पसीना छूट रहा है। जनपद में एक अनुदानित दिगंबर जैन पॉलीटेक्निक, दो राजकीय कॉलेज किरठल व कोताना के अतिरिक्त 13 प्राइेवट संस्थाएं हैं। जिनमें इस समय लगभग आठ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। सितंबर 2019 में प्राविधिक शिक्षा बोर्ड की ओर से उत्तर प्रदेश स्टेट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया। इसका काम अधिक से अधिक छात्रों का नौकरी दिलाना था। पिछले दो-तीन सालों में प्लेसमेंट की कम से छात्रों का रुझान कम हुआ है। ये बोले छात्र सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा जूही एवं इलेक्ट्रिकल के छात्र शिवम का कहना है कि सोचा था कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर अच्छा रोजगार मिलेगा, लेकिन रोजगार तो दूर उनके पास प्लेसमेंट के लिए कोई नहीं आया। अब घर पर बैठकर ही अन्य नौकरियों की तैयारियों में जुटे हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के छात्र गौरव चौहान ने बताया कि यदि प्लेसमेंट की ओर प्राविधिक शिक्षा परिषद ध्यान दे तो निश्चित ही छात्रों का पढ़ाई की ओर रुझान बढे़गा। प्लेसमेंट की कमी से ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई से छात्रों का मोहभंग हो रहा है। कॉलेज प्रशासन को भी इस ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Exclusive: प्लेसमेंट का गिरा ग्राफ, पॉलीटेक्निक कॉलेज में छात्रों का पढ़ाई से हो रहा मोहभंग #CityStates #Meerut #मेरठन्यूज #बड़ौतन्यूज #बागपतन्यूज #यूपीन्यूज #MeerutNews #BarautNews #BaghpatNews #UttarPradeshNews #UpNews #EducationNews #EducationInUp #SubahSamachar