Meerut News: अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण, अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई
सरधना। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने शहर की स्वच्छता और सुंदरता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और मानकों की जांच की। उन्होंने अतिक्रमण हटवाकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के क्रम में, अधिशासी अधिकारी ने मोहल्ला भटवाड़ा स्थित अंबेडकर पार्क में शौचालय निर्माण स्थल और पार्क के सामने बन रहे डी-वाटरिंग प्लांट का बारीकी से अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त, एमआरएफ सेंटर, शहर के मुख्य चौराहों, विशेष रूप से कालंद चुंगी चौराहा पर साफ-सफाई और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने एमआरएफ सेंटर में कूड़ा प्रबंधन को और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, साथ ही कूड़े के सही सॉर्टिंग और उचित निस्तारण पर जोर दिया।निरीक्षण के दौरान मोहल्ला घोसीयान में हो रहे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्तीकरण कर हटाया गया। अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र को साफ-सफाई युक्त और अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण न केवल शहर की सुंदरता को बिगाड़ता है बल्कि यातायात में भी गंभीर बाधा उत्पन्न करता है। इस पर सख्ती से कार्रवाई करने की आवश्यकता के लिए कहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:13 IST
Meerut News: अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण, अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई #ExecutiveOfficerInspectedAndTookActionAgainstIllegalEncroachment #SubahSamachar
