Mandi News: किसानों की समृद्धि के लिए फसल विविधिकरण के अनुकरणीय मॉडल होंगे स्थापित

नेरचौक (मंडी)। जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जायका) के दो सदस्यीय समीक्षा मिशन ने हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना चरण-दो के अंतर्गत निर्मित 1.08 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई उप-परियोजना कसारला का दौरा किया। समीक्षा मिशन में परियोजना निर्माण सलाहकार इनागाकी युकारी और विकास विशेषज्ञ निष्ठा वेंगुरलेकर समेत परियोजना निदेशक डॉ. सुनील चौहान मौजूद रहे। प्रदेश में जायका कृषि परियोजना के 1,010 करोड़ रुपये के दूसरे चरण की जुलाई 2021 में शुरुआत के बाद से अंतरराष्ट्रीय मिशनों का परियोजना क्षेत्र में यह छठा दौरा है। परियोजना की अवधि 2029 तक है जिसके अंतर्गत 306 उप-परियोजनाओं के तहत 8,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई जाएगी। 25,000 किसान परिवारों की समृद्धि के लिए फसल विविधीकरण के अनुकरणीय मॉडल स्थापित किए जाएंगे। समीक्षा मिशन के सदस्यों ने परियोजना के वरिष्ठ सलाहकार बलजीत सिंह संधू, वित्त अधिकारी प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में उप परियोजना की सिंचाई योजना का बुनियादी ढांचा भी कृषक विकास संघ को सौंपा। स्थानीय स्तर पर किसान मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें 150 किसानों ने भाग लिया तथा समीक्षा मिशन दल ने किसानों के साझा हित समूहों तथा स्वयं सहायता समूहों की ओर से लाई गई आधुनिक कृषि मशीनरी तथा कृषि उपज एवं उत्पादों की प्रदर्शनी का दौरा किया। कसारला उप-परियोजना क्षेत्र में 75 किसान परिवार लाभान्वित होंगे। जिससे 37.38 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: किसानों की समृद्धि के लिए फसल विविधिकरण के अनुकरणीय मॉडल होंगे स्थापित #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar