Expensive Bag : ये हैं करीना कपूर खान के 4 लग्जरी बैग्स, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान
Expensive Bag : वो कहते हैं ना शौक बड़ी चीज है। किसी को परफ्यूम कलेक्ट करने का शौक होता है तो किसी को कपड़े। कई अमीर लोग तो गाड़ियों और बाइक्स तक का कलेक्शन रखने का शौक रखते हैं। पर कुछ बॉलीवुड के सिलेब्स ऐसे हैं जिन्हें महंगे बैग्स का कलेक्शन रखने का शौक है। इन्हीं एक्टेर्स में शामिल हैं करीना कपूर खान, जो अपने शौक को पूरा करने मे काफी आगे रहती हैं। करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अपने अंदाज और फैशन सेंस की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। करीना कपूर खान को महंगी गाड़ियों का तो शौक है ही, पर इसके साथ ही वो ऐसे-ऐसे लग्जरी बैग्स इस्तेमाल करती हैं, जिनकी कीमत लाखों में होती है। ये सभी विदेशी ब्रांड के बैग्स हैं। इनकी कीमत मे एक मिडिल क्लास व्यक्ति की 6 महीने की सैलरी निकल जाए। आइए करीना के इन लग्जरी बैग्स पर नजर डालते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 16:50 IST
Expensive Bag : ये हैं करीना कपूर खान के 4 लग्जरी बैग्स, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान #Fashion #National #BrandedBags #KareenaKapoor #ExpensiveBags #SubahSamachar