Kotdwar News: नैनो टेक्नोलॉजी पर विशेषज्ञों ने दी ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियां
जयहरीखाल। भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भौतिक एवं रसायन विज्ञान में हो रहे नवीन शोध एवं विकास विषय पर आधारित राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ।महाविद्यालय प्रांगण में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय पानस पैठानी के प्राचार्य प्रो. वीके अग्रवाल ने किया। पीजी कॉलेज जयहरीखाल की प्राचार्या प्रो. एलआर राजवंशी ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन छात्रों की वैज्ञानिक सोच को मजबूत करते हैं। सम्मेलन में विशेषज्ञों ने नैनो टेक्नोलॉजी, पर्यावरणीय रसायन, ऊर्जा संरक्षण, नए पदार्थ विज्ञान, प्लाज्मा भौतिकी एवं आधुनिक रासायनिक अनुसंधान जैसे विषयों पर ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियां दीं। संयोजक डॉ. कमल कुमार, डॉ. एसपी मधवाल, डॉ. मोहम्मद शहजाद, डॉ. प्रीति रावत, डॉ. देवेंद्र चौहान, डॉ. अलका सहित कई प्राध्यापक व शोधकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:15 IST
Kotdwar News: नैनो टेक्नोलॉजी पर विशेषज्ञों ने दी ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियां #ExpertsGaveInformativePresentationsOnNanotechnology. #SubahSamachar
