Balrampur News: स्टाॅक रजिस्टर में दर्ज नहीं मिलीं एक्सपायरी दवाएं, जांच शुरू
तुलसीपुर (बलरामपुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में मिली करीब 10 लाख रुपये की एक्सपायरी दवाओं की जांच-पड़ताल में नया मामला सामने आया है। अस्पताल में मिली एक्सपायरी दवाओं का विवरण स्टाॅक रजिस्टर में दर्ज ही नहीं है, जबकि दवाओं पर सरकारी लेवल लगा हुआ है। रविवार को तुलसीपुर थाने की पुलिस ने सीएचसी में दवाओं का मिलान कराया। बीते वर्ष तीन दिसंबर को तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित एक चिकित्सक के आवास में 10 लाख रुपये की एक्सपायर दवाएं मिली थीं। इसकी एफआईआर सीएचसी अधीक्षक ने तुलसीपुर थाने में तत्कालीन अधीक्षक डॉ. सुमन सिंह चौहान व फार्मासिस्ट शिवपूजन के खिलाफ दर्ज कराई थी। भारी मात्रा में मिली सरकारी दवाओं की जांच स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस कर रही है। ये दवाएं यहां कब लाई गई थीं इसका पता लगाने के लिए रविवार को पुलिस टीम ने दवाओं का अस्पताल के स्टॉक रजिस्टर मिलान कराया। अस्पताल के स्टाॅक रजिस्टर में एक्सपायरी दवाओं के बारे में कोई विवरण ही दर्ज नहीं मिला। ऐसे में इतनी भारी मात्रा में सरकारी दवाएं अस्पताल में कैसी पहुंचीं, यह सवाल खड़ा हो गया है। विवेचक एसआई श्रवण कुमार ने बताया कि अस्पताल में बरामद दवाओं का स्टॉक रजिस्टर से मिलान शुरू किया गया है। काफी दवाएं स्टाॅक रजिस्टर में दर्ज नहीं हैं। इस संबंध में कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निष्पक्ष रूप से जांच की जा रही है। दवाओं के मिलान कराने के बाद जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। वहीं तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्र ने बताया कि दवाएं अस्पताल में रखी रह गई थीं, जिससे वह एक्सपायर हो गईं। दवाओं का वितरण मरीजों को नहीं किया गया था। पुलिस जांच हो रही है, पूरे मामले का खुलासा होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:59 IST
Balrampur News: स्टाॅक रजिस्टर में दर्ज नहीं मिलीं एक्सपायरी दवाएं, जांच शुरू #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar