Bilaspur News: गोबिंद सागर झील किनारे लुहणू घाट पर अज्ञात लोगों ने फेंके एक्सपायरी डेट के चिप्स, कुरकुरे के पैकेट

बिलासपुर। गोबिंद सागर झील के किनारे लुहणू घाट पर अज्ञात लोगों ने शुक्रवार देर रात को भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट के चिप्स और कुरकुरे के पैकेट फेंक दिए। शनिवार को दोपहर के समय नगर परिषद की ओर से इनको जला दिया गया। हालांकि अभी तक इन पैकेट को फेंकने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। झील के किनारे फेंके गए चिप्स और कुरकुरे के पैकेट में से कुछ पैकेट झील में चले गए। नगर परिषद को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन्होंने कर्मचारियों को भेज इन पैकटों को जला दिया। बेसहारा गोवंश इन पैकटों में को खा रहा था। लुहणू घाट पर लोगों की ओर से लगातार कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है। इस कारण गोबिंद सागर झील में प्रदूषण बढ़ रहा है। साथ ही इस कारण बीमारियां फैलने का खतरा अधिक बना रहता है। ईओ बिलासपुर उर्वशी वालिया ने कि जिन लोगों ने यह पैकेट लुहणू घाट पर फेंके हैं, उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से दोषियों को पकड़ा जाएगा और नगर परिषद की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: गोबिंद सागर झील किनारे लुहणू घाट पर अज्ञात लोगों ने फेंके एक्सपायरी डेट के चिप्स, कुरकुरे के पैकेट #BilaspurNewGobindSagarJheel #SubahSamachar