Una News: प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम और छात्रवृत्ति योजना के बारे में बताया

अंब(ऊना)। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अंब के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल की ओर से बुधवार को एक विशेष कॅरिअर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इसमें फिजिक्स वाला चंडीगढ़ की टीम ने छात्रों को सिविल सेवा (आईएएस, एचएएस) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया। इस सत्र में फिजिक्स वाला चंडीगढ़ के सेंटर हेड हुम्मा लारी, सीनियर मेंटर अजय संधू, मार्केटिंग हेड हितेश खमरा और अन्य सदस्य उपस्थित थे। अजय संधू ने अपनी सफलता की कहानी साझा की, जिसमें उन्होंने दो बार आईएएस परीक्षा पास की। हुम्मा लारी ने छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम और छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में जानकारी दी।प्रोफेसर अनिल वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय जल्द ही फिजिक्स वाला के साथ 8-10 दिनों की निशुल्क ऑनलाइन डेमो कक्षाएं आयोजित करेगा। प्राचार्य प्रोफेसर दर्शन कुमार ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी समय पर शुरू करने के लिए प्रेरित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 20:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम और छात्रवृत्ति योजना के बारे में बताया #ExplainedTheSyllabusAndScholarshipSchemeForCompetitiveExams. #SubahSamachar