उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से है धुरंधर का कनेक्शन, दूसरे पार्ट में मर जाएगा रणवीर सिंह का किरदार? जानें सच
निर्देशक आदित्य धर की नई फिल्म धुरंधर इन दिनों सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। धुरंधर, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आदित्य धर की दूसरी निर्देशित फिल्म है। उरी जहां सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी। वहीं धुरंधर भी कई सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें कंधार हाईजैक से लेकर संसद पर हमला, पाकिस्तान-बलूच का विवाद और 26/11 आंतकी हमले तक का जिक्र मिलता है। धुरंधर के ही अंत में मेकर्स ने फिल्म के सेकेंड पार्ट की भी घोषणा कर दी है। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा शुरू हो गई है, जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि धुरंधर और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक आपस में कनेक्ट हैं। साथ ही ऐसा दावा किया जा रहा है कि रणवीर सिंह के कैरेक्टर की सेकेंड पार्ट में मौत भी हो जाएगी। जानिए क्यों उठी ऐसी चर्चाएं… धुरंधर और उरी में संंबंध उरी और धुरंधर का कनेक्शन एक वायरल क्लिप के आधार पर किया जा रहा है। ये वायरल क्लिप उरी फिल्म की है। दरअसल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल का किरदार विहान भारतीय वायु सेना की पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर से मिलता है, जिनके आर्मी अफसर पति एक मिशन में शहीद हो चुके हैं। अब सोशल मीडिया पर उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक की वायरल क्लिप में सीरत कौर का किरदार निभाने वाली कीर्ति कुल्हारी अपने पति का नाम बताती हैं। उनके शहीद हुए आर्मी अफसर पति का नाम जसकीरत सिंह रंगी है। वह पंजाब रेजिमेंट के थे और नौशेरा सेक्टर में घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हो गए थे। अब सोशल मीडिया पर नेटिजेंस का ऐसा दावा है कि शहीद आर्मी अफसर जसकीरत सिंह रंगी धुरंधर के रणवीर सिंह ही हैं। धुरंधर में रणवीर सिंह पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड में भारत का घुसपैठिया बनने के लिए हमजा अली मजारी के नाम से रह रहे हैं। लेकिन नेटिजेंस का मानना है कि सेकेंड पार्ट में रणवीर सिंह ही जमकीरत सिंह रंगी निकलेंगे। जाहिर है कि धुरंधर में कहीं पर भी रणवीर सिंह का असली नाम नहीं बताया गया है। In dhurandhar - Ranveer Singh is the character of - jaskirat singh rangi (#Dhurandhar #DhurandharReview )And THERE IS A LINK BETWEEN MOVIE URI AND DHURANDAR WATCH THIS CLIP FROM URI- pic.twitter.com/dWdMgwiJKdmdash; Anant! (@AnantMehta90) December 6, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 09:50 IST
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से है धुरंधर का कनेक्शन, दूसरे पार्ट में मर जाएगा रणवीर सिंह का किरदार? जानें सच #Bollywood #Entertainment #National #Dhurandhar #UriTheSurgicalStrike #RanveerSingh #UriDhurandharConnection #DhurandharConnectWithUriTheSurgicalStrike #DhurandharCollection #DhurandharReview #SubahSamachar
