Kangra News: सड़क सुरक्षा में इंजीनियरिंग, एजुकेशन और इंफोर्समेंट की अवधारणा का महत्व बताया
कांगड़ा। मटौर कॉलेज के सड़क सुरक्षा क्लब की ओर से मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों और कानूनों की जानकारी दी। साथ ही हिमाचल प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि इनमें 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। उन्होंने युवाओं से नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।डीएसपी शर्मा ने ट्रिपल ई सूत्र -इंजीनियरिंग, एजुकेशन और इंफोर्समेंट की अवधारणा विद्यार्थियों के साथ साझा की। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा में सड़क निर्माण की गुणवत्ता (इंजीनियरिंग), सुरक्षा नियमों की जानकारी (एजुकेशन) और उनका कड़ाई से पालन (इंफोर्समेंट) तीनों समान रूप से आवश्यक हैं। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग, नशे की हालत में ड्राइविंग, सीट बेल्ट या हेलमेट न लगाना पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों से प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में अपनाने व समाज में फैलाने की अपील की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 18:20 IST
Kangra News: सड़क सुरक्षा में इंजीनियरिंग, एजुकेशन और इंफोर्समेंट की अवधारणा का महत्व बताया #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
