Bareilly News: जिला कृषि अधिकारी और उप निदेशक से स्पष्टीकरण तलब

बरेली। फॉर्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर सीडीओ ने उप निदेशक कृषि अमर पाल सिंह और जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आरोप है कि अफसरों की हीलाहवाली के चलते 1.59 लाख किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। जिले में अब तक 61.32 प्रतिशत फॉर्मर रजिस्ट्री हुई है। प्रदेश में बरेली 25वें नंबर पर है। जबकि, पिछले साल 23वें स्थान पर था। सीडीओ देवयानी ने नोटिस में कहा है कि जिले में 5.02 किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री होनी है। इसमें अभी तक 3.43 लाख किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री हो पाई है। जबकि 1.59 किसान अभी तक फॉर्मर रजिस्ट्री से वंचित हैं। सीडीओ ने मंगलवार को समीक्षा के बाद बुधवार को उप निदेशक कृषि और जिला कृषि अधिकारी को नोटिस जारी किया है। तीन दिन में स्पष्टीकरण भी तलब किया है। सीडीओ ने कहा है कि दैनिक प्रगति में भी लगातार कमी आ रही है। दैनिक प्रगति में जिला प्रदेश में 43वें स्थान पर आ गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 03:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: जिला कृषि अधिकारी और उप निदेशक से स्पष्टीकरण तलब #ExplanationSoughtFromDistrictAgricultureOfficerAndDeputyDirector #SubahSamachar