Jaunpur News: बिजली का काम न होने पर अधिशासी अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

सुरेरी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ग्राम पंचायत कबीरुद्दीनपुर में शुक्रवार को जन चौपाल में सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण नहीं कराने पर अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने उपजिलधिकारी लालबहादुर से लेखपालों का रोस्टर बनाने, लेखपाल और सचिव का नाम और मोबाइल नंबर सचिवालय लिखवाने को कहा। पट्टी जियासराय गांव में चौपाल में कृषि विभाग ने 48 किसानों का ई-केवाईसी व 19 लोगों का भूलेख अंकन, सात लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया। जिलाधिकारी ने कहा कि शेष 26 लोगों का भी आयुष्मान कार्ड जल्द बनाया जाए। जिलाधिकारी ने आजीविका समूह के स्टालों का अवलोकन किया। बीडीओ ऋचा सिंह से गांव में नाला खुदवाने को कहा। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने को कहा। इस मौके पर सीडीओ साईं तेजा सीलम, डीडीओ बीबी सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, डीएसटीओ आरडी यादव आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Salary stopped



Jaunpur News: बिजली का काम न होने पर अधिशासी अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण #SalaryStopped #SubahSamachar