Kangra News: गगल में तलाशीं एयरोसिटी के विकास की संभावनाएं

धर्मशाला। गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के साथ अब आसपास के क्षेत्र में एयरोसिटी विकसित करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इसी सिलसिले में पर्यटन विभाग और शाहपुर प्रशासन की ओर से अन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है।प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत पर्यटन विभाग और शाहपुर प्रशासन मिलकर हवाई अड्डे के आसपास एयरोसिटी की अवधारणा को लेकर प्रारंभिक अध्ययन कर रहे हैं। इस एयरोसिटी मॉडल का उद्देश्य एयरपोर्ट के आसपास ऐसा विकसित क्षेत्र तैयार करना है, जिसमें एयरपोर्ट के साथ पर्यटन, आतिथ्य, व्यापार और अन्य सेवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में योजनाएं शामिल हों।हालांकि अभी यह पूरी प्रक्रिया संभावनाओं के आकलन तक सीमित है, लेकिन यदि एयरोसिटी प्रोजेक्ट धरातल पर उतरता है तो इससे रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। साथ ही कांगड़ा को एक बड़े पर्यटन हब के रूप में नई पहचान भी मिलेगी। जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने कहा कि सरकार के निर्देशों पर फिलहाल एयरोसिटी प्रोजेक्ट पर प्रारंभिक स्तर पर संभावनाओं की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 20:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: गगल में तलाशीं एयरोसिटी के विकास की संभावनाएं #KangraNews #TodayKangraNews #KangreaTodayNews #SubahSamachar