पटाखा फैक्टरी में विस्फोट: दर्दनाक था आंखों देखा मंजर,आवाज ऐसी कि कान सुन्न हो गए; हर तरफ सिर्फ कोहराम

गुडंबा के बेहटा इलाके में रविवार की सुबह आलम (50) के घर में अवैध रूप से बन रहे पटाखे में जोरदार विस्फोट हुआ। तेज धमाके साथ उनका मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। आलम और उनकी पत्नी मुन्नी (48) की मौके पर ही मौत हो गई। छह लोग घायल हो गए। दो लोगों को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। धमाके से पड़ोस के पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ में दरारें आ गईं। पुलिस का दावा है कि आलम की भाभी खातून के नाम पटाखा बनाने का लाइसेंस है। पुलिस के अनुसार आलम चूड़ी बेचने के साथ ही पटाखे का कारोबार करते हैं। रोज की तरह रविवार सुबह उनके घर में पटाखा बनाया जा रहा था। सुबह 11.30 बजे अचानक पटाखों में आग लगी और फिर जोरदार धमाके हुए। एक के बाद एक कई धमाकों से आलम का मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। घर में मौजूद आलम, उनकी पत्नी मुन्नी, बेटा दिशान, इरशाद मलबे से नीचे दब गए। धमाका इतना तेज था कि एक किलोमीटर दूर तक आवाज सुनी गई। आवाज सुनकर दहशतजदा ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने आलम के मकान से धुएं का गुबार उठते देखा। भागकर लोग वहां पहुंचे तो आलम के मकान की जगह सिर्फ ईंटें बिखरी मिलीं। टीनशेड उड़कर बिजली के केबल पर जाकर लटका था। पड़ोस के मकानों पिलर और दीवारें भी टूट गई थीं। विस्फोट की चपेट में आने से पड़ोसी नदीम, हूरजहां, जैद और उनकी पत्नी इरम घायल हो गए थे। आलम के पड़ोस में रहने वाली रहीशा बानो ने रोते हुए बताया कि एक के बाद एक धमाके हुए। आवाज इतनी तेज थी कि कान सुन्न पड़ गए। कुछ समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या। कुछ देर बाद वह बगल में रहने वाली अपने बेटी के घर पहुंचीं तो देखा कि वह मलबे के नीचे दबी थी और नाती उसके साथ लिपटा हुआ था। लहूलुहान बेटी दर्द से कराह रही थी। लोगों की मदद से मलबा हटाया और बेटी और नाती को बाहर निकाला, मगर तब तक वह बेहोश हो चुकी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पटाखा फैक्टरी में विस्फोट: दर्दनाक था आंखों देखा मंजर,आवाज ऐसी कि कान सुन्न हो गए; हर तरफ सिर्फ कोहराम #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #ExplosionInAFirecrackerFactory #ExplosionInLucknowFirecrackerFactory #HowAreFirecrackersMade #SubahSamachar