Trade: जुलाई में निर्यात 7.29% बढ़कर 37.24 अरब डॉलर पर पहुंचा, व्यापार घाटा आठ महीने के उच्चतम स्तर पर

भारत का निर्यात जुलाई में दो महीने से जारी गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए 7.29 प्रतिशत बढ़कर 37.24 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस बीच, व्यापार घाटा बढ़कर आठ महीने के उच्च स्तर 27.35 अरब डॉलर पर पहुंच गया। गुरुवार को इससे जुड़े आधिकारिक आंकड़े जारी किए गए। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2025 में आयात सालाना आधार पर 8.6 प्रतिशत बढ़कर 64.59 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। जुलाई में व्यापार घाटा बढ़कर 27.35 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। यह पिछले वर्ष नवम्बर के बाद से सबसे अधिक है, जब व्यापार घाटा 31.77 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। अप्रैल-जुलाई 2025-26 के दौरान निर्यात 3.07 प्रतिशत बढ़कर 149.2 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। वहीं आयात 5.36 प्रतिशत बढ़कर 244.01 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। 2025-26 के पहले चार महीनों के दौरान व्यापार घाटा 94.81 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल के अनुसार वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का वस्तु व सेवा निर्यात बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो वैश्विक निर्यात वृद्धि से कहीं अधिक है। जिन मुख्य क्षेत्रों ने विकास को बढ़ावा दिया उनमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, रत्न एवं आभूषण, फार्मा और रसायन शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Trade: जुलाई में निर्यात 7.29% बढ़कर 37.24 अरब डॉलर पर पहुंचा, व्यापार घाटा आठ महीने के उच्चतम स्तर पर #BusinessDiary #National #SubahSamachar