Baghpat News: बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने पर नाराजगी जताई

बड़ौत। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार को किसानों की पंचायत हुई। इसमें किसानों ने कहा कि मिल ने वादाखिलाफी की है। भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा। एक फरवरी को किसानों द्वारा बनाई समिति के पांचों सदस्य और 84 गांवों से चुने गए किसान डीएम से मिलेंगे।मलकपुर मिल द्वारा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का शेड्यूल नहीं दिए जाने से नाराज किसानों द्वारा गठित समिति के सदस्य ने शुक्रवार को तहसील में पंचायत आयोजित की। जिसमें काफी संख्या में किसान पहुंचे। समिति के सदस्य व चौबीसी खाप के चौधरी सुभाष सिंह ने कहा कि मलकपुर मिल पर गत वर्ष और इस वर्ष का करीब चार सौ करोड़ रुपये बकाया हैं। इस भुगतान की मांग को लेकर बावली में कई बार पंचायत हुई। कुछ दिन पहले कलक्ट्रेट पर डीएम राजकमल यादव की अध्यक्षता में किसानों, मिल अधिकारियों व डीसीओ के बीच वार्ता हुई थी। जिसमें मिल अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि 28 फरवरी तक पूर्ण भुगतान कर देंगे और इसका शेड्यूल किसानों को दे दिया जाएगा। बार-बार कहने के बाद भी नहीं दिया जा रहा। पंचायत में निर्णय किया कि किसानों द्वारा बनाई समिति के सदस्य सुभाष चौधरी, बिजेन्द्र सिंह, धर्मवीर सिंह, हरबीर सिंह व भीम सिंह के साथ मलकपुर मिल क्षेत्र के 84 गांवों के दो-दो किसान कलक्ट्रेट पर डीएम राजकमल यादव से मिलेंगे। महापंचायत में किसानों ने निर्णय किया कि यदि इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ तो किसान धरना देंगे। पंचायत की अध्यक्षता चौबीसी चौधरी सुभाष व संचालन सुबे सिंह ने किया। पंचायत में चौधरी यशपाल सिंह, चौधरी ब्रजपाल सिंह, डॉ. बिल्लू, रणधीर सिंह, देशपाल, सुखबीर सिंह, राजपाल सिंह, रामपाल, सुरेशपाल आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने पर नाराजगी जताई #ExpressedDispleasureOverNon-paymentOfOutstandingSugarcanePrice #SubahSamachar