Solan News: अंबुजा सीमेंट कंपनी की तालाबंदी पर जताई नाराजगी
अर्की (सोलन)। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की की मासिक बैठक अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। सर्वप्रथम अंबुजा सीमेंट कंपनी की तालाबंदी को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कश्यप ने बताया कि अदाणी ग्रुप की मनमानी को सहन नहीं किया जाएगा। कश्यप ने कहा कि कंपनी ने सीमेंट प्लांट चलाने के लिए यहां की जमीनें खरीदी है। इसलिए उन्हें लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसे सुचारू रूप से चलाना चाहिए। बैठक में संजय अवस्थी को मंत्रिमंडल में स्थान देने का भी समर्थन किया गया और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू से आग्रह किया गया कि विधानसभा क्षेत्र अर्की सोलन जिला का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है जिस कारण संजय अवस्थी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2003 के पश्चात अर्की विधानसभा क्षेत्र को कोई भी मंत्री पद नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रदेश सरकार से उम्मीद है कि अर्की को इस बार मंत्री पद अवश्य मिलेगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव में जिन लोगों ने पार्टी के खिलाफ काम किया है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा सतीश कश्यप ने बताया कि विधायक संजय अवस्थी के अथक प्रयास से डिग्री कॉलेज अर्की में इसी सत्र से पोस्ट ग्रेजुएट की कक्षाएं शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर सीडी बंसल, ओम भाटिया, विमला ठाकुर, जय प्रकाश, सुरेंद्र वर्मा, कमलेश शर्मा, डीडी शर्मा, राजेंद्र रावत, संजय ठाकुर, डीपी गौतम ऋषिदेव, रोशन ठाकुर, सीमा शर्मा, देवकली गौतम, अशोक भारद्वाज, गुरदास राम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:42 IST
Solan News: अंबुजा सीमेंट कंपनी की तालाबंदी पर जताई नाराजगी #AmbujaCementCompany #Arki #Solan #SubahSamachar