Noida News: बिजली ट्रिपिंग की समस्या पर जताई नाराजगी

-निवासियों को सता रहा विद्युत उपकरण खराब होने का डर माई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज 3 सोसाइटी में बिजली ट्रिपिंग की समस्या का समाधान नहीं होने पर निवासियों ने नाराजगी जाहिर की। आरोप है कि रविवार रात को करीब 25 से 30 मिनट के लिए लगातार बिजली ट्रिपिंग होती रही,जिससे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि लगातार इस मामले को लेकर बिजली विभाग से शिकायत की जाती है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। निवासी मृत्युंजय ने बताया कि सोसाइटी में हजारों परिवार रहते हैं, लेकिन सोसाइटी में लगातार बढ़ रही बिजली ट्रिपिंग की समस्या से लोग परेशान हैं। रविवार रात को करीब 10 बजे सोसाइटी में बिजली टाइपिंग की समस्या शुरू हुई, जो कि करीब 10:30 बजे तक लगातार बनी रहे। करीब 20 से अधिक बार बिजली की ट्रिपिंग होती रही। आरोप है कि बिजली के बार-बार ट्रिपिंग करने से घर में लगे बिजली उपकरण खराब होने का खतरा बना रहता है। निवासियों ने बताया कि बिजली की ट्रिपिंग के कारण घरेलू उपकरण खराब होने का खतरा सता रहा है। सोसाइटी में कई बार बिजली ट्रिपिंग के कारण लोगों के घरों में लग फ्रिज, एसी पंखे सहित अन्य कई सामान खराब हो चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बिजली ट्रिपिंग की समस्या पर जताई नाराजगी #ExpressedDispleasureOverTheProblemOfPowerTripping #SubahSamachar