योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं : डीएम
- विकास भवन में जिला स्तरीय बैठक में विकास कार्यों की समीक्षासंवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि राजस्व वसूली एवं विकास कार्यो में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विकास भवन में स्टाम्प देय, वाणिज्य देय, आबकारी देय, विद्युत देय, परिवहन देय, कृषि विपणन, वन विभाग, खनन, सिचांई, भू-राजस्व इत्यादि एवं बकायादारों की राजस्व वसूली पर जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करें। तालाबों, कब्रिस्तान एवं मशान की भूमि से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई सख्ती से करने को कहा। कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिए जा रहे अनुदान, खाद बीज की उपलब्धता, किसान सम्मान निधि योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड धारकों को मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में भी जागरूक किया जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में गोशाला निर्माण एवं आरआरसी सेंटर को शासकीय भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला पूर्ति, मत्स्य पालन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना नहरों की सफाई सहित राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न गतिविधियों के अनुपालन के लिए गठित जिला पोषण समिति के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जल निगम, विद्युत, मनरेगा, खाद्यन्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन, स्वरोजगार योजना, हर घर जल योजना, गोशालाओं का निर्माण, अमृत सरोवर तालाब, ग्राम पंचायत में बनाए गए सचिवालय रोस्टर के हिसाब जिला पंचायत अधिकारी सचिवालय स्वयं जाकर देखने के निर्देश।इस दौरान सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम वित्त अरविंद कुमार मिश्र, सीएमओ महावीर सिंह फौजदार, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:47 IST
योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं : डीएम #ExtendTheBenefitsOfTheSchemesToTheCharacters:DM #SubahSamachar