Ayodhya News: नैक मूल्यांकन की तैयारियों में सुधार के लिए मिली मोहलत

अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन की तैयारियों में मानकों के अनुरूप सुधार के लिए मोहलत मिल गई है। प्रदेश की राज्यपाल और राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की ओर से इसके लिए गठित की गई मानदंड समितियों के संयोजकों के प्रेजेंटेशन को अब छह दिन बाद देखा जाएगा। इसके पहले विश्वविद्यालय प्रशासन को राजभवन की ओर से शुक्रवार को ही नैक मूल्यांकन की तैयारियों के प्रेजेंटेशन को दिखाने के निर्देश मिले थे। बृहस्पतिवार शाम से ही कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह और कुलसचिव विनय कुमार सिंह की देखरेख में सभी 10 मानदंड समितियों के संयोजकों और सदस्यों की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई थी। इस बीच देर रात राजभवन से संदेश आया कि अब कुलाधिपति छह दिनों के बाद प्रेजेंटेशन देखेंगी। वैसे भी शुक्रवार को पूरे दिन राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जानी और अशोक देसाई की ओर से मानदंड समितियों के संयोजकों और सदस्यों के साथ मैराथन बैठक कर नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा की गई थी। बैठक में कुलपति और कुलसचिव के साथ वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, वरिष्ठ आचार्य और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान दोनों ओएसडी ने तैयारियां तो परखी हीं, साथ में नैक के मानक के अनुरूप फॉर्मेट और गाइडलाइन से भी अवगत कराया। जो कमियां पाईं, उनमें सुधार करने की हिदायत दी। दोनों ओएसडी के शाम 7.30 बजे यहां से लौटने के बाद राजभवन के निर्देश के अनुरूप कुलपति ने राजभवन में प्रेजेंटेशन दिखाए जाने की तैयारी शुरू करवा दी। इस बीच रात में इसके स्थगित किए जाने की सूचना आ गई। समझा जा रहा है कि यहां से दोनों ओएसडी के लौटने के बाद उनके फीडबैक के आधार पर राज्यपाल ने प्रेजेंटेशन देखने का निर्णय वापस ले लिया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को तैयारियों को पूरी तरह से चाक-चौबंद करने के लिए छह दिनों की मोहलत दे दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: नैक मूल्यांकन की तैयारियों में सुधार के लिए मिली मोहलत #ExtensionGrantedToImprovePreparationsForNAACAssessment #SubahSamachar