Pravasi Bharatiya Sammelan: विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे 56 दुकान, गुंडी पान खाया, लिया व्यंजनों का लुत्फ
इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने आए विदेश मंत्री भी शहर की मेहमाननवाजी के कायल हो गए। उन्होंने 56 दुकान पर जाकर स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया। फिर गुंडी पान भी खाया और जमकर तारीफ भी की। युवा प्रवासी भारतीयों से कहा कि इंदौर सबसे स्वच्छ शहर तो है ही, यहां के लोगों का दिल भी बहुत बड़ा है। मैं खुद 56 दुकान गया था। वहां आपमें से कुछ लोगों को मिला भी था। अगर कोई नहीं गया है तो वहां जरूर जाइयेगा। इसका एक वीडियो वायरल हो गया है। प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए इंदौर की 56 दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। देर रात तक दुकानें उनके स्वागत के लिए खुली हुई हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं अन्य प्रवासी भारतीय शनिवार रात को 56 दुकान पहुंचे। वहां दो-तीन स्थानों पर व्यंजनों का लुत्फ उठाया। वह विजय चाट हाउस भी गए, जो अपने लजीज कचोरी-समोसे और पेटीस के लिए जाना जाता है।फिर अन्नपूर्णा पान भंडार पर पहुंचे। गुंडी पान खाने के बाद जयशंकर ने पान की तारीफ करते हुए उसे अनूठा बताया। अन्नपूर्णा पान भंडार के संचालक ने बताया कि रात 10 बजे पान की दुकान पर जयशंकर भी चकित रह गए जब उन्होंने अपने साथियों को वहां देखा। उन्होंने भी पान लगाने के लिए कहा। दुकान संचालक ने विदेश मंत्री को स्पेशल गुंडी पान बनाकर खिलाया। जिसके स्वाद की सराहना करने से जयशंकर खुद को रोक नहीं पाए। सोने की परत वाला पान है बेहद खास अन्नपूर्णा पान भंडार के संचालक ने कहा कि उनकी यह दुकान 1984 संचालित है और इसकी खासियत गोल्ड पान है। इस पर सोने का वर्क चढ़ा होता है। उन्होंने कहा कि इंदौर में लोग पान के शौकीन हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए उन्होंने अलग-अलग तरह के पान की श्रृंखला बनाई है जिनमें 8 तरह की चटनी और गुलकंद के पान शामिल हैं। युवा प्रवासी भारतीयों के बीच की तारीफ रविवार को युवा प्रवासी भारतीयों के बीच जयशंकर ने इंदौर और यहां की मेहमाननवाजी की तारीफ में कसीदें पढ़े। उन्होंने कहा कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर तो है ही यहां के लोगों की मेहमाननवाजी उससे भी बढ़कर है। यहां के लोगों के दिल बहुत बड़े हैं। मैंने खुद 56 दुकान पर इसका अनुभव किया। वहां कुछ लोगों से मुलाकात भी हुई थी। मैं कहना चाहूंगा कि जो वहां नहीं गए हैं, जरूर जाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 18:19 IST
Pravasi Bharatiya Sammelan: विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे 56 दुकान, गुंडी पान खाया, लिया व्यंजनों का लुत्फ #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #PravasiBharatiyaSammelan #IndoreNews #NriEvent #PmModi #CmShivrajSinghChouhan #MpNews #SubahSamachar