नेत्रदान अभियान के सहयोगियों को सम्मानित किया
माई सिटी रिपोर्टरमेरठ। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के उच्चीकृत नेत्र रोग विभाग में सोमवार को 40वें नेत्रदान पखवाड़े का समापन हुआ। इसमें नेत्रदान करने वाले लोगों और उनके परिजनों को समाज के असली नायक बताया गया। कार्यक्रम में नेत्रदान अभियान में सक्रिय समाजसेवियों अशोक कुमार गुप्ता, मनमोहन दहल और दीप्ति जैन को सम्मानित किया गया। साथ ही दीवान पब्लिक स्कूल में हुई पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी रहे। इसमें गीतिका (कक्षा 7-सी), रुद्र अग्रवाल (कक्षा 6-सी) और तारिक सिंह (कक्षा 7-ए) को भी पुरस्कृत किया गया। वहीं, नर्सिंग स्टाफ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालीं पल्लवी, कल्पना यादव और शशांक सेंगर को विशेष पुरस्कार दिए गए। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने की। उन्होंने नेत्रदान की उपयोगिता और समाज में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। संचालन डॉ. अलका गुप्ता ने किया। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह, डॉ. विनीत शर्मा, डॉ. कांति प्रसाद, मीनाक्षी द्विवेदी और मोनिका गौतम, शिक्षक-स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 20:11 IST
नेत्रदान अभियान के सहयोगियों को सम्मानित किया #EyeDonationCampaignAssociatesHonored #SubahSamachar