Ayodhya News: होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में नेत्र रोगियों काे मिलेगा इलाज
अयोध्या। राजकीय बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज में अब नेत्र रोगियों को भी इलाज मिलेगा। इसके लिए कॉलेज प्रशासन नेत्र रोग विशेषज्ञ से अनुबंध कर रहा है। इसके बाद मरीजों को ऑनकॉल सेवाएं मिल सकेंगी।देवकाली स्थित होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में काफी अरसे से ओपीडी सेवाएं संचालित हैं। इसके बावजूद चिकित्सक और संसाधनों के अभाव में यहां सामान्य बीमारियों के इलाज की सुविधा ही मिल पाती थी। हालांकि, पिछले एक वर्ष से यहां की सेवाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। साल भर में ही यहां पैथोलॉजी व ईसीजी जांच, दंत रोग से संबंधित सेवाएं आदि शुरू की गई हैं। अब सेवाओं को विस्तृत करने के मकसद से नेत्र रोग से संबंधित सेवाएं शुरू करने की तैयारी है।प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज दर्शननगर के नेत्र रोग विभाग में संविदा पर सेवाएं दे रहीं एक चिकित्सक से अनुबंध किया जाना है। वह ऑनकॉल मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देंगी। मरीजों के इलाज से संबंधित उपकरणों की व्यवस्था वही करेंगी। कॉलेज परिसर में उन्हें एक कक्ष और उससे जुड़े संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। अनुबंध के बाद सेवाएं शुरू की जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:11 IST
Ayodhya News: होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में नेत्र रोगियों काे मिलेगा इलाज #EyePatientsWillGetTreatmentInHomeopathicMedicalCollege #SubahSamachar