Kullu News: नेत्र अस्पताल रायसन में 105 मरीजों की आंखों का किया उपचार

कुल्लू। दिन मंगलवार, स्थान नेत्र अस्पताल रायसन। अस्पताल में सुबह 09:00 बजे से मोतियाबिंद के ऑपरेशन शुरू हुए। एम्स दिल्ली के नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 15 मरीजों का ऑपरेशन किया। इसके बाद अस्पताल में सुबह 10:30 बजे ऑपरेशन के साथ मरीजों का ओपीडी में भी उपचार शुरू हुआ। मरीज सुबह-सवेरे ही उपचार करवाने पहुंच गए थे। करीब दोपहर 12:00 बजे तक मरीजों का पंजीकरण जारी रहा। दोपहर 02:00 बजे तक चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया। इसके उपरांत दोपहर 03:30 बजे से दोबारा चिकित्सकों ने मरीजों के मोतियाबिंद और अन्य बीमारियों के ऑपरेशन किए। चिकित्सकों ने मंगलवार को कुल 30 मरीजों के ऑपरेशन किए हैं। अस्पताल के प्रभारी डॉ. डेनिस ने कहा कि इस साल का यह पांचवां शिविर है, जिसमें एम्स दिल्ली के नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को 105 मरीजों का उपचार ओपीडी में किया गया। गौर रहे कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र (एम्स) दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की आंखों की रोशनी की जांच कर रहे हैं। अस्पताल में 17 से 23 नवंबर तक एम्स के चिकित्सक सेवाएं देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: नेत्र अस्पताल रायसन में 105 मरीजों की आंखों का किया उपचार #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar