भारत में 75% 5G स्मार्टफोन मार्केट पर सैमसंग की नजर, 20 फीसदी बढ़ा कंपनी का मोबाइल कारोबार

सैमसंग इंडिया ने हाल ही में गैलेक्सी ए सीरीज के दो फोन लॉन्च किए हैं जिनमें गैलेक्सी ए14 5जी और गैलेक्सी ए23 5जी शामिल हैं। इन दोनों फोन को बजट रेंज में बेस्ट परफॉरमेंस की तलाश करने वालों के लिए पेश किया गया है। इसकी लॉन्चिंग के साथ ही सैमसंग ने कहा है कि वह इस साल अपने 5जी डिवाइस पोर्टफोलियो से भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर 75 फीसदी कब्जा करेगी। कंपनी ने कहा कि 5जी के लिए भारत उसकी पहले स्थान पर होगा। सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने अपने एक बयान में कहा कि इस साल सैमसंग सिर्फ 5जी फोन की लॉन्चिंग के साथ ही अन्य 5जी डिवाइस के जरिए 75 फीसदी बिक्री हासिल करने के उद्देश्य से देश में अपने 5जी स्मार्टफोन का व्यापक वितरण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल सैमसंग के मोबाइल कारोबार में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी ने सस्ते 5जी फोन की लॉन्चिंग के भी संकेत दिए हैं। बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में एक साथ दो नए 5जी फोन पेश किए हैं जिनमें Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G शामिल हैं। सैमसंग ने इन दोनों फोन को लेकर ऑलराउंडर परफॉरमेंस और पैकेज का वादा किया है।Samsung Galaxy A23 5G को इससे पहले जापान में पेश किया गया था। Samsung Galaxy A14 5G और Samsung Galaxy A23 5G की कीमत Samsung Galaxy A14 5G के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। Galaxy A23 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भारत में 75% 5G स्मार्टफोन मार्केट पर सैमसंग की नजर, 20 फीसदी बढ़ा कंपनी का मोबाइल कारोबार #TechDiary #National #Samsung #SubahSamachar