Rewari News: ठंड में गुनगुनी धूप से खिले चेहरे, पार्कों में बच्चों ने खूब की अठखेलियां

रेवाड़ी। जिले में शनिवार को कड़ाके की सर्दी के बीच हल्की धूप ने आमजन को थोड़ी राहत दी। हालांकि धूप अधिक देर तक नहीं रही। इस दौरान लोग घर की छतों और पार्कों में बैठकर धूप का आनंद लिया। इस दौरान बच्चों ने पार्कों में खूब अठखेलियां की। इस मौके पर अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड के लिहाज से शनिवार का दिन राहत देने वाला रहा। हालांकि सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा। ठंड भी काफी थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा कोहरा खत्म होता चला गया। दोपहर एक बजे के लगभग धूप निकल आई। इसके बाद शाम चार बजे तक लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया। ठंड कारण के पिछले करीब दो सप्ताह से पार्कों में बच्चे नहीं दिखाई दे रहे थे, लेकिन शनिवार को दोपहर के समय धूप निकलने के बाद बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पार्क में घूमने के लिए आए। इस दौरान बच्चे जमकर पार्क में खेले। शहर के नेहरू पार्क में तो दिनभर बच्चों के साथ ही महिलाओं ने भी झूलों का आनंद उठाया। बड़े बच्चों ने पार्क में ही क्रिकेट खेल का भी लुत्फ उठाया।कोटलापरवाही बरतने पर सर्दी में बच्चों को बुखार हो सकता है। दस्त लग सकते हैं। इन्हें नजरअंदाज न करें। बच्चे को गुनगुना पानी ही पिलाएं। अधिक तेल और मसाले वाले खाने से परहेज करें। गर्म कपड़े पहनाकर उन्हें ठंडे वातावरण से बचाना चाहिए। बच्चे व बुजुर्ग पूरा शरीर ढककर ही घर से बाहर निकलें।-डॉ. मनोज यादव, फिजीशियन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Temperature Rewadi



Rewari News: ठंड में गुनगुनी धूप से खिले चेहरे, पार्कों में बच्चों ने खूब की अठखेलियां #Temperature #Rewadi #SubahSamachar