Mandi News: जोगिंद्रनगर अस्पताल में 22 लाख रुपये से होगा सुविधाओं का विस्तार

जोगिंद्रनगर (मंडी)। नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक में पीलिया, डायरिया जैसी गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम जोगिंद्रनगर मनीश चौधरी ने की, जिसमें बीएमओ पधर संजय महाजन, एसएमओ डॉ. रोशन लाल कौंडल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पीलिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वच्छता और शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया। जल शक्ति विभाग को जल भंडारण टैंकों में सुपर क्लोरीनिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अस्पताल में रोगी वार्डों की सफाई, दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने और चिकित्सा उपकरणों के अपग्रेडेशन के लिए 22 लाख रुपये के बजट को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। इसमें स्वच्छता, बिजली और जरूरी दवाओं की खरीद पर बजट खर्च होगा। अस्पताल प्रशासन ने वित्तीय वर्ष की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की और रिक्त पदों को भरने व नए भवन निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजने का निर्णय लिया। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष ममता कपूर, प्रारंभिक शिक्षा खंड अधिकारी अंजू कश्यप सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल के आधुनिकीकरण को लेकर सुझाव दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: जोगिंद्रनगर अस्पताल में 22 लाख रुपये से होगा सुविधाओं का विस्तार #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews # #SubahSamachar