Panipat News: अगले माह से मिलेगी अटल कैंटीन की नई बिल्डिंग की सुविधा
इसराना। इसराना की अनाज मंडी में अटल किसान कैंटीन का निर्माण कार्य पूरा होने की कगार पर है। कैंटीन में किसानों व मजदूरों को दस रुपये में खाना मिलता है। गेहूं के सीजन में इसराना में खोली गई कैंटीन की स्थायी बिल्डिंग नहीं थी। अगले माह से अटल कैंटीन की नई बिल्डिंग की सुविधा मिलेगी। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा अब करीब 20 लाख की लागत से इसराना में बनवाई जा रही अटल कैंटीन की बिल्डिंग का अधिकतर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसराना की नई अनाज मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में ही कैंटीन की बिल्डिंग तकरीबन बनकर तैयार हो चुकी है। इसराना अनाज मंडी में अभी तकरीबन 60 से 65 आढ़ती हैं और हर आढ़ती के पास पांच से सात मजदूर काम करते है। इसके अलावा इसराना मंडी में आसपास के दर्जनों गांव के किसान अपनी फसल लेकर आते है। इसराना मंडी में स्थायी बिल्डिंग में अटल कैंटीन चालू होने से सैकड़ों किसानों व मजदूरों को दस रुपये में खाना उपलब्ध होगा। अनाज मंडी में किसानों व मजदूरों को कैंटीन का लाभ होगा।इसराना मार्केट कमेटी के सचिव पवन कुमार नागपाल ने बताया कि कमेटी कार्यालय के पास ही अटल कैंटीन की बिल्डिंग निर्माण का अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है और अभी दरवाजे, फर्श व बिजली की फिटिंग का कुछ काम बकाया है। जो अगले माह 15 सितंबर के आसपास निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 06:04 IST
Panipat News: अगले माह से मिलेगी अटल कैंटीन की नई बिल्डिंग की सुविधा #FacilityOfNewBuildingOfAtalCanteenWillBeAvailableFromNextMonth #SubahSamachar