Fact Check: आंध्र प्रदेश के एक कार्यक्रम में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का भाषण एडिट करके किया जा रहा शेयर
ऐश्वर्या राय बच्चन आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल हुईं। यहां मानवता पर दिए उनके भाषण की खूब तारीफ हुई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। ऐश्वर्या ने पीएम के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इसी बीच अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। वीडियो में ऐश्वर्या राय को पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए दिखाया गया है। वह बोलती हुई सुनाई दे रही हैं कि मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान हमने छह लड़ाकू विमान, चार राफेल, एस 400 सिस्टम, 300 सैनिकों को क्यों खो दिया। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि भारतीय मीडिया को अब इस क्लिप को डिलीट करने के लिए मजबूर किया जा रहा है! ऐश्वर्या राय ने पुट्टपर्थी में PM मोदी से कुछ बहुत मुश्किल सवाल पूछे। पत्रकार संजीव शुक्ला ने यह क्लिप एक प्रेस ग्रुप में जारी की है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए ऐश्वर्या का जो वीडियो शेयर किया जा रहा है वह एडिट किया गया है। असल वीडियो में वह भाषण दे रही है। भाषण में वह श्री सत्य साईं बाबा के बारे में बता रही हैं। क्या है दावा इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री ऐश्वर्या पीएम मोदी से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सवाल पूछती हुई नजर आ रही हैं। रमेश स्पीक्स (@Rameshspeech) नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज़: इंडियन मीडिया को अब यह क्लिप डिलीट करने के लिए मजबूर किया जा रहा है! ऐश्वर्या राय ने पुट्टपर्थी में PM मोदी से कुछ बहुत मुश्किल सवाल पूछे। जर्नलिस्ट संजीव शुक्ला ने यह क्लिप एक प्रेस ग्रुप में जारी की है।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीवर्ड को इस्तेमाल करके सर्च करने की कोशिश की। लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जहां बताया गया हो कि ऐश्वर्या ने पीएम मोदी से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल पूछा है। हमें वीडियो में एक न्यूज एजेंसी एएनआई का लोगो नजर आया। हमने यूट्यूब पर कीवर्ड के माध्यम से इस वीडियो को एएनआई पर सर्च किया। यहां हमें एएनआई के यूट्यूब चैनल पर ऐश्वर्या राय का 7 मिनट 29 सेकेंड का मूल वीडियो देखने को मिला। इस वीडियो को हमने पूरा सुना। वीडियो में कहीं भी ऐश्वर्या ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कुछ नहीं कहा था। आगे हमें द टाइम्स ऑफ इंडिया पर इस कार्यक्रम से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया था कि अभिनेत्री ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा “मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आज हमारे साथ होने और इस खास मौके का सम्मान करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।” ऐश्वर्या ने आगे कहा, "आपकी यहां मौजूदगी इस शताब्दी समारोह में पवित्रता और प्रेरणा जोड़ती है और हमें स्वामी के इस संदेश की याद दिलाती है कि सच्ची लीडरशिप सेवा है, और इंसान की सेवा भगवान की सेवा है।” पड़ताल का नतीजा हमारी पड़ताल में यह साफ है कि एश्वर्या ने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई सवाल नहीं पूछा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 19:18 IST
Fact Check: आंध्र प्रदेश के एक कार्यक्रम में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का भाषण एडिट करके किया जा रहा शेयर #FactCheck #National #PmModiNews #AishwaryaRaiBachchan #AndhraPradesh #AishwaryaRaiBachchanTouchesPmNarendraModiFe #OperationSindoor #SubahSamachar
