Fact Check: दक्षिण अफ्रीका की कप्तान का भारतीय टीम को बधाई देने का एक्स पोस्ट फर्जी, पड़ताल में जानें सच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत ने शानदार जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लाउरा वोलवार्ड्ट ने इस मैच में शतक जड़ा। वह अकेली खिलाड़ी थी जिन्होंने फाइनल में शतक जड़ा। लेकिन इसके बाद भी मैच न जीत पाने का गम उनके चेहरे पर साफ तौर पर देखने को मिला। इसी बीच लाउरा वोलवार्ड्ट के नाम से बने एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर की गई, जिसमें भारतीय महिला खिलाड़ियों को बधाई दी गई। इसके बाद भारतीय प्रशंसकों की भी इसमें प्रशंसा की गई है। पोस्ट के बाद से इस अकाउंट के फॉलोवर तेजी से बढ़ रहे हैं। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस अकाउंट को फर्जी पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि जिस एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है कि वह लाउरा वोलवार्ड्ट का अकाउंट है ही नहीं। यह एक फेक अकाउंट है जिसका प्रोफाइल नेमदक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम का कप्तान लाउराके नाम पर किया गया है। लाउरा के असली एक्स अकाउंट से 2023 के बाद कोई पोस्ट ही नहीं की गई है। क्या है दावा इस पोस्ट को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि लाउरा वोलवार्ड्ट ने भारतीय महिला खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी है। लाउरा वोलवार्ड्ट SA (@IDFMAGA) नाम से बने इस एक्स अकाउंट से पोस्ट करके लिखा गया था “हर चीज़ के लिए धन्यवाद अलविदा #CWC2025 #TeamIndia बधाई हो लड़कियों” इस पोस्ट के साथ उनकी ऊपर की तरफ देखते हुए एक भावुक तस्वीर भी लगी हुई है। पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस अकाउंट को देखना शुरू किया। यहां लाउरा के अकाउंट पर यूजर @IDFMAGA के नाम से था। यहां से हमें संदेह हुआ कि यह अकाउंट लाउरा का नहीं हो सकता है। क्योंकि कोई भी अगर अपना सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाता है तो यूजर नाम खुद का ही रखता है। इसके बाद हम अकाउंट की पोस्ट को जांचने लगे तो हमें दिखा कि लाउरा से संबंधित कई सारी तस्वीरें या पोस्ट सिर्फ भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल मुकाबले के के बादही शेयर की गई हैं। इससे पहलें हमें इस्राइल का समर्थन करते हुए कई पोस्ट मिले। इसमें कई महिलाओं की तस्वीरें भी शेयर की गई थी। कई और पुराने पोस्ट मिले जिसमें भारत के ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई पोस्ट शेयर किए गए थे। सबसे पहला पोस्ट इस अकाउंट पर 29 अप्रैल 2025 को शेयर किया गया था। आगे हमने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, बीसीसीआई की वेबसाइट जांची। यहां हमें महिला आईपीएल की लिस्ट दिखी। हमने आगे लाउरा की डबल्यूपीएल टीम जानने के लिए कीवर्ड के माध्यम से सर्च किया। यहां हमें पता चला कि लाउरा गुजरात जाइंट्स से खेलती हैं। आगे हमने डबल्यूपीएल का एक्स अकाउंट सर्च किया। इसके बाद डबल्यूपीएल के प्रोफाइल पर हमें गुजरात जाइंट्स का अकाउंट देखने को मिला। गुजरात जाइंट्स से लाउरा के जिस अकाउंट को फॉलो किया है वह Laura Wolvaardt (@LauraWolvaardt) के नाम से है। यह अकाउंट बधाई पोस्ट शेयर किए गए अकाउंट से अलग अकाउंट है। इस अकाउंट पर लाउरा के 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। साथ ही वह अपने इस अकाउंट पर 2023 के बाद एक्टिव या सक्रिय ही नहीं है। अकाउंट पर उन्होंने आखिरी बार 26 नवंबर 2023 को एडिलेड स्ट्राइकर्स का एक पोस्ट रिशेयर किया था। पड़ताल का नतीजा हमारी पड़ताल में यह साफ है कि लाउरा ने भारतीय खिलाड़ियों को कोई बधाई देते हुए पोस्ट नहीं किया गया है। लाउरा के नाम से नकली अकाउंट बनाकर झूठे पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 13:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: दक्षिण अफ्रीका की कप्तान का भारतीय टीम को बधाई देने का एक्स पोस्ट फर्जी, पड़ताल में जानें सच #FactCheck #National #IccWomenWorldCup #WomenWorldCup #SouthAfrica #LauraWolvaardt #LauraWolvaardtWplTeam #LauraWolvaardtInstagram #LauraWolvaardtCaptain #SubahSamachar