Maharashtra: महायुति गठबंधन को लेकर फडणवीस का दावा, बोले- NCP की वजह से BJP को लोकसभा चुनाव में कम मिले वोट
महाराष्ट्र के महायुति गठबंधन को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा को अजित पवार की एनसीपी के चलते कम वोट मिले थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के 80 फीसदी मूल वोटर को चुनाव में एनसीपी के साथ गठबंधन पसंद नहीं आया। हालांकि अब कार्यकर्ता और लोग गठबंधन को लेकर आश्वस्त हैं और इसे समझते हैं। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा, एनसीपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के गठबंधन ने 48 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 17 सीटें जीती थीं। भाजपा ने 2019 के मुकाबले 23 कम सीटों पर जीत प्राप्त की। पार्टी यहां केवल नौ सीटों पर सिमट गई। इसे लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले आम चुनावों के मुकाबले इस चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। हमने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा और हम बहुत कम सीटें जीत सके। हम 12 सीटों को तीन प्रतिशत से भी कम वोटों से हार किसी को याद रखना चाहिए कि हमें इस 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट मिले। फडणवीस ने कहा कि भाजपा को शिंदे की शिवसेना (7) और अजित पवार की एनसीपी (1) से अधिक सीटें मिलीं। ये अलग हुई पार्टियां हैं और एक तरह से नई पार्टियां हैं। फडणवीस ने कहा कि उनके लिए इस लोकसभा चुनाव में मूल रूप से अपने मतदाताओं को व्यवस्थित करना जरूरी था। यह पार्टियों के लिए थोड़ा मुश्किल था। हमारे लिए यह आसान था क्योंकि मतदाताओं का आधार तय हो गया था। उन्होंने कहा कि शिवसेना के लिए वोट ट्रांसफर कराना आसान था। क्योंकि भाजपा और शिवसेना दोनों का पहले से गठबंधन रहा है। जबकि एनसीपी के साथ यह मुश्किल रहा। लेकिन अब दोनों पार्टियों ने इसे तय कर लिया है। फडणवीस ने दावा किया कि भाजपा के कोर वोटर को एनसीपी से गठबंधन पसंद नहीं आया। लेकिन अब हमने अपने कार्यकर्ताओं को गठबंधन की जरूरत के बारे में बता दिया है। कई बार ऐसे राजनीतिक समझौते होते हैं जो विश्वास के विपरीत जाते हैं, लेकिन फिर भी उनके साथ आगे बढ़ना पड़ता है। हम इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि हमारा कम से कम 80 प्रतिशत मतदाता अब एनसीपी के साथ गठबंधन को लेकर आश्वस्त है। फडणवीस ने यह भी कहा कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 80 प्रतिशत पर चर्चा पूरी हो चुकी है। हमारे लिए जीतना अधिक महत्वपूर्ण है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:48 IST
Maharashtra: महायुति गठबंधन को लेकर फडणवीस का दावा, बोले- NCP की वजह से BJP को लोकसभा चुनाव में कम मिले वोट #IndiaNews #National #MahayutiMaharashtra #DevendraFadnavis #NationalNews #MaharashtraNews #MaharashtraAssemblyElection2024 #SubahSamachar