UP: जीआरपी ने फर्जी अग्निवीर किया गिरफ्तार, कारनामे ऐसे...आपका भी चकरा जाएगा दिमाग
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सोमवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने खुद को सेना का जवान बताकर यात्रियों को गुमराह कर पर्स और कीमती सामान चोरी करने वाले फर्जी अग्निवीर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी राजन गुप्ता अमेठी का रहने वाला है। जीआरपी ने उसके पास से फर्जी अग्निवीर प्रमाण पत्र, सेना की वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड, 11 डेबिट कार्ड, 4 पेन कार्ड बरामद किए। जीआरपी के मुताबिक, कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या में छह पर रविवार की शाम 6 बजे पार्सल कार्यालय के पास एक युवक फाैजी की वर्दी पहने हुए घूम रहा था। चेकिंग पर निकले कर्मियों को शक हुआ। इस पर उससे पूछताछ की। वह खुद को अग्निवीर बताने लगा। दो आईडी कार्ड दिखा दिए। मगर फोटो स्पष्ट नहीं थे। इस पर उससे पूछताछ की। इस पर उससे तैनाती और भर्ती के वर्ष के बारे में जानकारी ली। मगर वो गलत जवाब देने लगा। इस पर उसे थाने लाकर पूछताछ की। सेना पुलिस को भी बुला लिया गया। उन्होंने जांच में आईडी कार्ड फर्जी बताए। इंस्पेक्टर जीआरपी के मुताबिक, आरोपी राजन गुप्ता अमेठी के गांव जोरावर, थाना जामऊ का रहने वाला है। आरोपी छह महीने से खेरिया मोड़ इलाके में रह रहा था। उसने किराये पर कमरा लिया था। मकान मालिक को बताया था कि वह वाे सेना में है। आगरा किला में तैनात है। वह वर्दी पहनकर स्टेशनों पर आ जाता था। वह घूमता रहता था। ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सोने पर सामान की चोरी करता था। वह अक्सर आपातकालीन ड्यूटी पर बार्डर जाने का बहाना बनाता था। फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर टिकट जांच से बच निकलता था। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी की धारा में केस दर्ज किया है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 04, 2025, 13:31 IST
 
UP: जीआरपी ने फर्जी अग्निवीर किया गिरफ्तार, कारनामे ऐसे...आपका भी चकरा जाएगा दिमाग #CityStates #Agra #Cantt #FakeAgniveer #Grp #ArmyUniform #PassengerFraud #Theft #FakeIdCards #Amethi #RajanGupta #RailwayStation #SubahSamachar
