UP: सहालग में नकली बिल का खेल...करोड़ों की कर चोरी, पक्की की जगह कच्ची बिल पकड़ा रहे; पढ़ें लूट उत्सव का खेल
सहालग की शुरुआत के साथ ही शादियों का सीजन जोर पकड़ चुका है। लेकिन इस रौनक के बीच बैंक्वेट हॉल, कैटरिंग और शादी से जुड़े कारोबारियों की मनमानी ने लोगों को परेशान कर दिया है। कई प्रतिष्ठान ग्राहकों को असली बिल की जगह नकली पर्ची थमा रहे हैं और रेट मनमर्जी से दोगुने-तीन गुने तक वसूले जा रहे हैं। लोग इसे सहालग नहीं बल्कि लूट उत्सव कहने लगे हैं। ज्यादातर जगहों पर ग्राहकों को बिल के नाम पर सिर्फ एक छोटी पर्ची दी जाती है। न उसमें जीएसटी नंबर होता है, न प्रतिष्ठान का पूरा नाम बस तारीख और रकम लिखी होती है। यही सबसे बड़ा टैक्स चोरी का रास्ता है। बैंक्वेट हॉल की असली रेट लिस्ट में प्रति प्लेट 700 रुपये दर्ज है, लेकिन सहालग में यह रेट 1200 से 1500 रुपये तक वसूला जाता है। बढ़े हुए रेट किसी रजिस्टर में दर्ज नहीं होते। जीएसटी इनक्ल्यूसिव लिखकर ग्राहकों से पैसा लिया जाता है, लेकिन विभाग में जमा नहीं किया जाता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 20:26 IST
UP: सहालग में नकली बिल का खेल...करोड़ों की कर चोरी, पक्की की जगह कच्ची बिल पकड़ा रहे; पढ़ें लूट उत्सव का खेल #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
